मर्द का सीना बढ़ने का कारण, Gynecomastia बीमारी क्या है | Boldsky *Health

2022-06-11 65

आज के समय में लाइफस्टाइल से जुड़े बदलाव और खराब डाइट के कारण पुरुषों के ब्रेस्ट साइज में बदलाव आम बात हो गयी है। कुछ पुरुषों में स्तनों का आकार बढ़ जाने का कारण खराब तरीके से एक्सरसाइज या जिम करना भी होता है। पुरुषों के ब्रेस्ट साइज में बदलाव तब होता है जब ब्रेस्ट टिश्यूज का साइज बदल जाता है। पुरुषों के ब्रेस्ट साइज में बदलाव होने के दो प्रमुख कारण माने जाते हैं, पहला ब्रेस्ट पर फैट बढ़ जाना और दूसरा कारण जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में गाइनेकोमैस्टिया (Gynecomastia in Hindi) कहते हैं। शरीर में एस्ट्रोजन हॉर्मोन बढ़ने पर ब्रेस्ट के टिश्यू प्रतिक्रिया करते हैं जिसकी वजह से पुरुषों के स्तन बनने शुरू होते हैं। लेकिन पुरुषों को यह समझना बहुत जरूरी है कि हर व्यक्ति में जरूरी नहीं है कि ब्रेस्ट साइज में बदलाव या स्तन बनना गाइनेकोमैस्टिया के कारण हो। यह समस्या चेस्ट पर फैट के इकठ्ठा होने की वजह से भी हो सकती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुरुष इस स्थिति में यह कैसे पहचानें कि उनके ब्रेस्ट साइज में बदलाव गाइनेकोमैस्टिया के कारण हो रहा है या चेह्स्त पर एक्स्ट्रा फैट के इकठ्ठा होने के कारण।

In today's time, changes in the Breast size of men have become common due to lifestyle changes and poor diet. In some men, the reason for increasing the size of the Breast is also due to poor exercise or gym. A change in the Breast size of men occurs when the size of the Breast tissue changes. There are two main reasons for the change in the breast size of men, the first is increased fat on the breast and the second reason is called Gynecomastia in the language of medical science. The breast tissue reacts to the increase in the estrogen hormone in the body, due to which the Breast of men begin to form. But it is very important for men to understand that it is not necessary in every person that a change in breast size or breast formation is due to gynecomastia. This problem can also be due to the accumulation of fat on the chest., The biggest question is that how men in this situation can recognize whether the change in their breast size is due to gynecomastia or due to the accumulation of extra fat on the chest.

#MardKaSeenaBadhneKaKaran

Videos similaires